Twitter Bitcoin Scam : ट्विटर्स पर Hackers का सबसे बड़ा हमला | Twitter Handle| वनइंडिया हिंदी

2020-07-16 2,975

Wednesday night for micro-blogging site Twitter was completely frightening. The Twitter accounts of many veterans of the world including Barack Obama, Bill Gates were hacked, after which Twitter limited the accounts of some blue ticks for several hours, that means they could not tweet. After hacking the account, money was being sought in the form of bitcoins by tweeting from all the accounts, although this difficulty has been removed immediately. And big news of the day.

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के लिए बुधवार की रात पूरी तरह से भयावह रही. बराक ओबामा, बिल गेट्स समेत दुनिया के कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया, जिसके बाद कई घंटों तक ट्विटर ने कुछ ब्लू टिक वाले अकाउंट्स को लिमिट कर दिया यानी वो ट्वीट नहीं कर पाए. अकाउंट हैक करने के बाद सभी अकाउंट्स से ट्वीट कर बिटकॉइन के रूप में पैसा मांगा जा रहा था, हालांकि अभी फौरी तौर पर इस मुश्किल को दूर कर लिया गया है. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi